जयपुर । संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने जयपुर शहर के जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया एवं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुहाना मंडी एवं मदरामपुरा सहित कई इलाकों में आमजन से मुलाकात की एवं उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।संभागीय आयुक्त ने वर्षा से विस्थापित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव के कारण जमीन में धंसे बिजली के खंभों को सीधा करवाने के निर्देश दिये। मदरामपुरा में संभागीय आयुक्त ने मकानों में आई दरारों एवं अन्य नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार राहत प्रकरण बनाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जयपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जल निकासी एवं आमजन तक मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
संभागीय आयुक्त ने किया जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -